*उपयोग से पहले अस्त व्यस्त हुआ नवनिर्मित सोख्ता पिट*
*बिना निर्माण के (गड्ढे खोद कर)भी पूरा राशि आहरण किये*
*परियोजना पाली एवं हरदी बाजार में हुए गुणवत्ता विहीन कार्य*
कोरबा / पाली
महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा द्वारा सोख्ता गड्ढा का निर्माण कराया गया है जिसका निर्माण बेहद ही गुणवत्ता विहीन सामाग्री का उपयोग किया गया है
जो निर्माण करते ही टूट गया है
कोरबा जिला के महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना पाली अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में सोख्ता गड्ढे का निर्माण कराया गया है
जिसमें बरसात के समय बरसाती पानी को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के द्वारा छत से सीधे जमीन के अंदर संग्रहित करता है
परियोजना पाली अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में कई जगहों पर गुणवत्ता विहीन निर्माण तो कराया गया है साथ ही कई जगहों पर सिर्फ गड्ढे खोदे गए हैं और विश्व स्वास्थ्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिना काम कराये ही कई कार्य का राशि आहरण कर लिया गया है
पाली परियोजना के अलावा निकट हरदी बाजार परियोजना में भी उक्त निर्माण कार्य का यही स्थिति है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलने के बाद परियोजना हरदी बाजार का सोख्ता गड्ढा निर्माण कार्यों की खुलासा किया जाएगा
विभिन्न आंगनबाडी भावनो में बना रहे सोख्ता गड्ढों का निरीक्षण किया गया निर्माण कार्य अत्यंत ही गुणवत्ता विहीन है साथ ही कई केंद्रों में निर्माण कार्य अधूरा है – माया रुपेश कँवर ( सभापति – स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास जिला पंचायत कोरबा)









