वक्ताओं ने 1975 के काले दौर को याद कर युवाओं को बताया तानाशाही का इतिहास
नुनेरा (पाली) । 25 जून 2025, बुधवार:
भारतीय जनता पार्टी मंडल पाली द्वारा ग्राम नुनेरा के पंचायत भवन में बुधवार को वर्ष 1975 में लगे आपातकाल की 50 वीं बरसी पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के स्वतंत्रता-प्राप्त इतिहास के उस काले अध्याय को याद करना था, जब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने संविधान और लोकतंत्र की आत्मा को कुचलते हुए देश पर आपातकाल थोप दिया था।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री संजय भावनानी जी सहित नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष श्री अजय जायसवाल, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल, तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री कीर्ति कश्यप ने आपातकाल के काले इतिहास से उपस्थित लोगों को रूबरू कराया।
वक्ताओं ने बताया कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद अपनी सत्ता बचाने के लिए संविधान की अनदेखी करते हुए आपातकाल लागू किया। इस दौरान जनसंघ और विपक्षी दलों के नेताओं को बिना न्यायिक प्रक्रिया के जेल में डाल दिया गया, मीडिया की स्वतंत्रता छीनी गई, और नागरिक अधिकारों को कुचल दिया गया।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री संजय भावनानी ने कहा –
“उस समय लोकसभा या राज्यसभा में कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया, न ही कैबिनेट की बैठक हुई। यह सीधा-सीधा सत्ता का दुरुपयोग था, जिसे आज भी जब उस दौर के लोग 1975 की रात को याद करते हैं, तो उनकी रूह कांप जाती है। यह सिर्फ सत्ता के अहंकार का परिणाम नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर सुनियोजित हमला था।”
“एक पेड़ मां के नाम” के तहत पौधारोपण”
कार्यक्रम के समापन पर ‘11 वर्षों का संकल्प से सिद्धि’ अभियान के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने मिलकर पौधे रोपे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री कामता जायसवाल ने की जिनमें प्रमुख रूप से: जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया रूपेश कंवर,
रूप विलास गोस्वामी, जमुना प्रसाद तिवारी, ताकेश्वर पटवा, दाऊ राम साहू, हरीश चावड़ा, दीपक शर्मा, मनोज गोस्वामी, रामकुमार सोनी, टुम्पाल अहीर, देवी देवांगन, ध्रुव कुमार पटेल, रूपेश चौबे, दीपक वासुदेव, उमेश मिश्रा, अश्विनी तिवारी, कामता प्रसाद तिवारी, इंद्रपाल सिंह मरावी, चंद्रपाल यादव, मनबोध सिंह, राहुल अहीर, महेश बीयार, सूरज सिंह कंवर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
लोकतंत्र सेनानियों को नमन
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने उन मीसा बंदियों और लोकतंत्र सेनानियों को भी श्रद्धापूर्वक नमन किया, जिन्होंने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेलों में अमानवीय यातनाएं सही।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित ‘संविधान हत्या दिवस’ का उद्देश्य नई पीढ़ी को लोकतंत्र के संघर्षों से परिचित कराना है।
भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र सेनानियों को दी जाने वाली सम्मान निधि को पुनः आरंभ करना भी लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
कार्यक्रम का समापन नुनेरा शक्ति केंद्र से वरिष्ठ भाजपा नेता ताकेश्वर पटवा जी के समापन उद्बोधन के साथ हुआ ।










