कोरबा/पाली । कोरबा जिला स्थित विख. पाली में विकासखंड स्तरीय पशु पक्षी प्रदर्शनियां एवं पशु मेला का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों पशुपालक शामिल हुए और अपने पशुओं का पंजीयन कराया साथ गौवंशी,भैंसवंशी पशुओं का खुरहा चपका रोग से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती माया रूपेश कंवर शामिल हुई उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज और पर्यावरण के लिए पशु-पक्षी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे प्राकृतिक संतुलन बनाए रखते हैं, बीज फैलाते हैं, परागण करते हैं, कीटों को नियंत्रित करते हैं और प्रदूषण व मृत जीवों को साफ करके पर्यावरण की सफाई में सहायक होते हैं। पशु-पक्षी खाद्य श्रृंखला का हिस्सा हैं और पारिस्थितिकी तंत्र की स्थिरता के लिए आवश्यक हैं, जिससे मानव जीवन और प्रकृति की विविधता व सुंदरता बनी रहती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नपं उपाध्यक्ष लखन लाल प्रजापति,विशिष्ट जिला पंचायत सदस्य कौशल नेटी,जनपद अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह जगत,सभापति दिलीप कंवर,सभापति अंशुल पैकरा,जनपद सदस्य सत्यनारायण पैकरा, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
*आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मियों को निमंत्रण नहीं, नाराजगी*
पशु चिकित्सा विभाग पाली द्वारा पशु चिकित्सालय प्रांगण पाली में विकासखंड स्तरीय पशु पक्षी प्रदर्शनी एवं पशु मेला का आयोजन किया गया जिसमें बहुत से स्थानीय जनप्रतिनिधियों,नगर के पार्षदगणों को निमंत्रण तक नहीं दिया गया और तो और जिस वार्ड में आयोजन हुआ उस वार्ड के पार्षद तक को आयोजन की जानकारी नहीं थी, वहीं मीडिया से जुड़े पत्रकारों को भी आयोजन की जानकारी या निमंत्रण नहीं दिया गया जिससे जनप्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों में नाराजगी व्याप्त है।





