
बिलासपुर : अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष – अंतर सिंह आर्य का तीन दिवसीय छतीसगढ़ प्रवास जिला बिलासपुर मे आगमन हुआ है l इसी क्रम मे दिनांक 14.9.2025 दिन रविवार को जिला बिलासपुर कलेक्टर परिसर मंथन कक्ष हॉल में आयोजित बैठक मे आदिवासी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठन प्रमुखो, समाज प्रमुखो, शासकीय कर्मचारी प्रमुखो से अजजा आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य जी ने संवाद चर्चा कर सामजिक हालातों की बैठक मे जानकारी ली गई.. जिसमे उपस्थित समाज प्रमुखो, संगठन प्रमुखो, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने बेबाकी के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं स्थानीय क्षेत्रों मे व्याप्त समाजिक समस्याओं, ज्वलंत मुद्दों को मजबूती के साथ – अंतर सिंह आर्य जी के समक्ष पटल पर रखा

इस दौरान – नक्सलवाद समस्या, फर्जी मुड़भेड़, 32% आरक्षण, हसदेव मामला, पदोन्नति मे आरक्षण, पेशा क़ानून, मेशा क़ानून, वन अधिकार, 5 वीं अनुसूची, स्थानीय आरक्षण, आदिवासी जमीन खरीद फरोख्त, फर्जी जाति प्रमाण पत्र, 42 जनजातियों के आरक्षण की जटिलता, भूमि अधिग्रहण, विस्थापन, धर्मान्तरण, आदिवासी धर्म कोड, वन कटाई, आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार शोषण एवं संवैधानिक विधिक हक अधिकार के जुड़े मुद्दे केंद्र एवं राज्य सरकारों के गतिविधियों को उजागर करते हुये समस्त समस्याओ के समुचित समाधान करने हेतु , न्याय प्राप्ति निर्देशित करने हेतु आदिवासी समाज ने अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के समक्ष अपनी मांग रखी

जिस पर अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य जी ने अपने उद्बोधन से उपस्थित समस्त समाज प्रमुखो, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को विश्वास दिलाते हुये सामाजिक समस्याओं के जल्द समाधान करने, संवैधानिक अधिकारों, जुड़े मुद्दे की रक्षा करने हेतु महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री जी से जल्द से जल्द चर्चा कर पहल करने हेतु आश्वासन देकर समाज को आश्वात किया l बैठक उद्बोधन में सुभाष सिंह परते,सविता साय,वंदना उइके, संत कुमार नेताम,रमेश चंद्र श्याम, आयुष सिंह राज,रंगिया प्रधान,देव सिंह पोर्ते, सुरेंद्र प्रधान, युवराज प्रधान, शिव नारायण चेचाम, भूपेंद्र मरकाम, विनोद कोसले इत्यादि

प्रमुख जनों ने एवं जिला सर्व आदिवासी समाज छ. ग., गोंडवाना गोंड़ महासभा छ. ग , अनु. ज. जा. शास. से वि. संघ छ. ग. संगठन से जुड़े हुये समस्त पदाधिकारी प्रमुखो ने स्थानीय समाज प्रमुखो ने जनप्रतिनिधियों ने मजबूती के साथ अपनी बात रखी बैठक की अंतिम मे सर्व आदिवासी समाज छ. ग. ने समाज के ज्वलंत मुद्दों, प्रदेश की सामाजिक समस्याओं से प्रेरित 15 सूत्रीय मांगो को लेकर कार्यवाही विषयक ज्ञापन सौंपा बैठक मे प्रदेश, जिला एवं क्षेत्र के सैकड़ो 300 से ज्यादा की संख्या मे आदिवासी समाज प्रमुखगण सामजिकगण उपस्थित थे l





