पाली । नुनेरा संकुल नुनेरा के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला रंगोले में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ पूर्व माध्यमिक शाला रंगोले के प्रधान पाठक श्री एस के गुप्ता एवं इको क्लब प्रभारी श्री विजय तंवर के मार्गदर्शन में शाला परिसर एवं ग्राम के तालाब एवं हैंड पंप के आसपास सफाई कर उत्साहित बच्चों मे सफाई स्थल की रौनकता देखकर प्रसन्नता एवं सेवा का भाव स्पष्ट रूप से झलक रहा था 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का आगाज से देख रहे ग्रामीणों के मन में भी बच्चों के साथ सामुदायिक स्थलों की सफाई कर अपने गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया इस अभियान को एक जन आंदोलन के रूप में पर्णित कर छत्तीसगढ़ शासन कि इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता के लिए अपील की गई
स्वच्छता सेवा पखाड़ा के सहभागी के रूप में श्री सुबन सिंह पैकरा, श्री विजय देवांगन, श्रीमती अन्नुलता कंवर, श्रीमती ज्योति महंत, श्री संत लाल यादव अंशकालीन सफाई कर्मी, श्री चरण दास महंत, शाला के प्रधानमंत्री श्री प्रशांत दास महंत, समीर सिंह अध्यक्ष इको क्लब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई






