
बिलासपुर – हम बात कर रहे हैं एक ऐसे लेखक,कवि, पत्रकार, साहित्यकार, राजनीतिक और विचारक की जिनका जाना भले ही एक दिन की बात हो लेकिन उनका होना आज भी हमारे शब्दों में, हमारी सोच और हमारी चेतना में जीवित हम बात कर रहे हैं। बिलासपुर में स्वर्गीय श्रीकांत वर्मा की जयंती पर रविवार को आयोजित किया श्रद्धांजलि सभा, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन छत्तीसगढ़ भवन के सामने स्थापित उनकी प्रतिमा स्थल पर किया गया,जहां नगरवासियों सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू,विधायक सुशांत शुक्ला, विधायक अटल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 28 वर्षों बाद बिलासपुर पहुंचे उनके पुत्र और शिवसेना -एनडीए गठबंधन के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक डॉ अभिषेक वर्मा ने अपने पिता के योगदान को याद करते हुए कहा कि श्रीकांत वर्मा कल्चरल ट्रस्ट का गठन किया गया है।

इसके लिए शासन से 10 एकड़ भूमि की मांग की गई है,जहां कला और संस्कृति के क्षेत्र में युवाओं को बेहतर मंच प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की कि वह अब सक्रिय राजनीति में उतर चुके हैं और आगामी चुनाव में शिवसेना गठबंधन के तहत प्रदेश की 10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

डॉक्टर अभिषेक वर्मा ने कांग्रेस से अपने मतभेदों का भी जिक्र किया और भविष्य की राजनीतिक दिशा स्पष्ट की।इस दौरान शिवसेना जिलाध्यक्ष रेवती यादव ने प्रदेश और विशेषकर बिलासपुर के समुचित विकास से जुड़े मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा।





