
बिलासपुर। बिलासपुर शहर की जर्जर सड़कों और जगह-जगह बने गड्ढों को लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहर के कई इलाकों में घूमकर सड़कों की स्थिति देखी और कहा कि विकास के नाम पर केवल कागजी काम हुए हैं, जबकि जमीन पर हालात बद से बदतर हैं।
बरसात खत्म हो चुकी है, लेकिन सड़कों पर बने गड्ढे अब तक वैसे ही हैं। शहर के प्रमुख मार्ग — सिविक सेंटर, तारबाहर, लिंक रोड, राजकिशोर नगर, सरकंडा, कोनी, लिंगियाडीह, मंगला, देवरीखुर्द और नेहरू नगर — में सड़कों की हालत अत्यंत खराब है। गड्ढों में पानी भर जाने से आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलू ठाकुर ने कहा, “बिलासपुर नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण शहर की सड़कों की स्थिति बेहद दयनीय है। जनता टैक्स भर रही है, पर बदले में सुविधा नहीं मिल रही। हमारी मांग है कि तुरंत सर्वे कराकर सड़कों की मरम्मत और डामरीकरण कार्य शुरू किया जाए।”
पार्टी के संगठन मंत्री कृतग पटेल ने कहा इसी मांग को लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आज कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यदि 15 दिनों के भीतर मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो पार्टी जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी। “बिलासपुर की सड़कों को दुरुस्त करो, जनता को राहत दो।”
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला संयोजक अनिल कुमार पाली ने कहा कि यह लड़ाई केवल सड़कों की नहीं, बल्कि जनता के हक और प्रशासनिक जवाबदेही की है। अब जनता चुप नहीं बैठेगी, जब तक बिलासपुर की सड़कों की स्थिति सुधर नहीं जाती।





