
बिलासपुर – शहर से लगे देवरी खुर्द में श्री रामेश्वरम दक्षिण मुखी हनुमान जी की मंदिर में प्रभु श्री राम माता जानकी प्रभु लक्ष्मण व भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापना किया गया है। इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए, दिन भर चले कार्यक्रम में, सुबह से चली पूजा रात भंडारे के साथ संपन्न हुआ। भंडारे में सैकड़ों लोगों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया, रेलवे मजदूर कांग्रेस के अतिरिक्त सहायक महामंत्री शुभम उपाध्याय ने बताया की श्री रामेश्वरम दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, क्षेत्र के लोगों का आस्था का केंद्र है, और इस मंदिर की भव्यता दिन-ब-दिन लोगों के

सहयोग से बढ़ते जा रहा है, मंदिर की महिला मंडली समिति के द्वारा प्रत्येक शनिवार को सुंदरकांड, और प्रत्येक सोमवार को भजन कीर्तन किया जाता है, इसके साथ महिला मंडली समिति के द्वारा गौ सेवा भी किया जाता है, क्षेत्र के बच्चों को, सनातन धर्म के प्रति जागरूक, व अपनी संस्कृति, के बारे में भी शिक्षा प्रदान महिला मंडली के द्वारा किया जा रहा है। आसपास का पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में नज़र आया, मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि आने वाले समय में बड़े धार्मिक कार्यक्रम, कराया जाना प्रस्तावित है।





