
कोरबा – भू विस्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन ने दीपका क्षेत्र के शेत मसीह के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। भूविस्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाअध्यक्ष ने कलेक्टर,एसपी व महाप्रबंधक एसईसीएल दीपका को ज्ञापन सौंपते हुए भूविस्थापित के जिलाअध्यक्ष संतोष पटेल ने बताया कि शेख मसीह दर्राखांचा अमगांव, हरदीबाजार,दीपका एवं आसपास का निवासी नहीं है।यह मूल निवासी के नाम पर एसईसीएल दीपका खदान में मूल निवासी बनकर पीईपी एफस का सॉटिफिकेट बनवाकर ठेकेदारी में काम कर अरबों रुपये का बंदरबांट कर रहा है।

इससे वास्तविक पात्र विस्थापितों के अधिकारों का हनन हो रहा है।यह इसका फायदा भूविस्थापितों को मिलना चाहिये जो कि बाहरी लोगों को नहीं।वह व्यक्ति अपने आपको कोरबा सांसद का आदमी बताकर एसईसीएल दीपका प्रबंधन को चमका धमका कर अपना प्रभाव जमाता है और कार्य को ठेके पर लेता है। भूविस्थापित कोयला एसोसिएशन ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन की प्रति पुलिस अधीक्षक कोरबा, कलेक्टर और महाप्रबंधक एसईसीएल को भी भेजी गई हैं।





