*कोरबा/पाली:-* कोरबा कलेक्टर अजीत बंसल के निर्देशानुसार मंडी सचिव नारायण पटेल, उपनिरीक्षक आकाश भारद्वाज,दिनेश कुमार,एवं खाद्य निरीक्षक रवि राज की संयुक्त टीम ने नूनेरा ग्राम में छापेमार कार्यवाही की इस दौरान संतोष कुमार साहू के दुकान गोदाम में अवैध रूप से भंडारण कर रखे 125 बोरी / 50 क्विंटल धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई, ज्ञात हो कि अवैध भंडारण के खिलाफ विभाग सख्त है और लगातार कार्यवाही भी कर रही है मंडी एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध धान भंडारण करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।






