वास्तविक न्यूज़ / कोरबा
बांधाखार ग्राम स्थित तिवरता पेट्रोल पंप के समीप आज, 30 अप्रैल 2025 को शाम लगभग 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। समाचार लिखे जाने तक मृतक की आधिकारिक पहचान नहीं हो सकी है, हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक पूर्व जनपद सदस्य (सुकृता) जयराम गोंड का साला था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक पाली दीपक मुख्य मार्ग की ओर जा रहा था, तभी तिवरता पेट्रोल पंप के समीप मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने लापरवाहीपूर्वक उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आईं और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
गौरतलब है कि इस मार्ग पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से इस दुर्घटना-प्रवण क्षेत्र में यातायात नियंत्रण के लिए प्रभावी उपाय करने की मांग समय समय पर करते रहते है। नियमित गति नियंत्रण, स्पष्ट संकेतक और पुलिस निगरानी जैसे कदम उठाकर ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सकती है।





