पाली से ज्ञान शंकर तिवारी
कोरबा । कोरबी चोटिया जिले के बागों थाना अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम आमा टिकरा में के बस्ती के आसपास दो संदिग्ध युवक युवती की सडी गडी लॉश पुलिस को बरामद हुई है,
घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है, युवक की लाश उसके पैर में झटका तार फंसे होने की जानकारी मिली है वहीं एक युवती की लाश पानी में डुबी हुई है,
विश्व सूत्रों के अनुसार पिछले दो दिन पहले एक युवक ने अपने मोटरसाइकिल को गांव के ही तिराहा में स्थित राम सिंह नामक एक किराना दुकान के सामने खड़ी कर लापता हो गया है ! इधर घटने की खबर मिलते ही गांव में दहसत का माहौल बना हुआ है, बागों पुलिस को घटने की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर दोनों शव के पंचनामा और शिनाख्तगी की कोशिश की जा रही है !





