
भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री श्रीमती कमला देवी बरेठ का पाली मंडल में जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय सहभाग लगातार जारी है।
*दिनांक 28 सितम्बर* को वे पाली नगर में आयोजित विभिन्न आयोजनों में शामिल रहीं। उसी दिन उन्होंने *ग्राम डोगानाला में आयोजित जसगीत कार्यक्रम* में सहभागिता कर अपनी मधुर वाणी से ग्रामीण जनों का दिल जीत लिया।
*दिनांक 29 सितम्बर* को ग्राम *मुनगाडीह में मंडल महामंत्री श्री कामता जायसवाल के निवास के पास स्थापित मां दुर्गा पंडाल में आयोजित भव्य जसगीत कार्यक्रम में वे शामिल हुईं*। अपने ओजपूर्ण और भक्ति भाव से परिपूर्ण गायन से उन्होंने ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
करीब तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में श्रद्धालुजन आधी रात तक भक्ति में लीन होकर झूमते रहे। कार्यक्रम के अंत में *श्रीमती कमला देवी बरेठ ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश ग्रामीणों को पहुंचाया* और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर उनके साथ *श्री माखनलाल बरेठ, मंडल उपाध्यक्ष श्री हरीश चावड़ा, महामंत्री श्री कामता जायसवाल एवं श्री गणेश चौहान भी उपस्थित रहे*।






