छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल 6 जून को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में चल रहे विकास के काम और नक्सल उन्मूलन अभियान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर जैसे माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में अब शांति और सुरक्षा का माहौल बन रहा है और विकास के नये द्वार खुल रहे हैं। सुरक्षा बलों के साहस और प्रयासों से माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है। श्री साय ने केन्द्र सरकार के ग्यारह वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का नेतृत्व नये भारत की आत्मनिर्भरता और सामर्थ्य का प्रतीक है, जिसने वैश्विक मंच पर मां भारती का मान बढ़ाया है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट की सराहना की और छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को और गति देने को कहा।
इससे पहले, मुख्यमंत्री श्री साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य के विकास और नक्सल उन्मूलन की जानकारी दी।





