बिलासपुर । साहू समाज की कुल देवी की मंदिर स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायत उच्चभट्ठी शक्ति दाई मंदिर परिसर में संपन्न कराई, यह मंदिर पूरी तरह से साहू समाज के अनुदान से बना मंदिर है जिसमें मच्खंडा केंद्र का विशेष योगदान रहा है, गायत्री शक्ति पीठ से आए आचार्यों ने मंत्रोच्चार करके प्राण प्रतिष्ठा कर देवी-देवताओं की शक्ति को स्थापित किया जिसमें सर्वे प्रथम विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया था उसके पश्चात माता की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराकर वस्त्र धारण, शृंगार, कराया गया यह संपूर्ण आयोजन साहू समाज मचखंडा केंद्र के द्वारा बहुत विशाल आयोजन कराया गया था अतिथियों ने शिलान्यास करने के पश्चात सभी भक्तों ने भक्त माता कर्मा का दर्शन किया भक्त माता मंदिर स्थापना प्राण प्रतिष्ठा शिलान्यास सीजी कलाकार डॉ हिलेंद्र सिंह की टीम ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला,साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, जनपद पंचायत मस्तूरी अध्यक्ष सरस्वती सोनवानी, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू समाज अध्यक्ष तिलक राम साहू ने की, संचालन महामंत्री पप्पू साहू, मस्तूरी तहसील अध्यक्ष रामेश्वर साहू, सीपत तहसील अध्यक्ष रामगोपाल साहू,मचखंडा केंद्र संरक्षक दादूराम साहू,जगमोहन साहू, अध्यक्ष नारायण साहू, कार्यकारी अध्यक्ष रामखेलावन साहू, उपाध्यक्ष बजरंग साहू, कोषाध्यक परमेश साहू ,महामंत्री जगन्नदन साहू, अभिलेस यादव पूर्व जनपद सदस्य आस पास के सभी ग्राम पंचायत प्रमुख सरपंचगण, इकाई अध्यक्ष उपाध्यक्ष, बच्चे बुजुर्ग सहित हजारों की संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुए।





