कोरबा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नुनेरा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन शुक्रवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष (प्रतिनिधि) श्री मुकेश जायसवाल द्वारा संपन्न किया गया। इस निर्माण कार्य की लागत लगभग 6.50 लाख रुपये है।
विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण से विद्यालय में सुविधाओं के विस्तार के लिए अत्यंत आवश्यक माना जा रहा है। भूमिपूजन का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल जी (प्रतिनिधि) ने श्रीफल तोड़कर किया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री मनोज कंवर, सरपंच प्रतिनिधि श्री मुकेश श्रोते, संसद प्रतिनिधि श्री कादिर हुसैन, श्री राजेशपुरी गोस्वामी, श्री शंकर मरावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए इसके लिए प्रसन्नता व्यक्त की।






