पाली (कोरबा) । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में लगातार अव्यवस्थाओं और मरीजों से पैसों की वसूली जैसे मामलों के सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। हाल ही में जिला पंचायत कोरबा की स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास सभापति माया रूपेश कंवर ने औचक निरीक्षण कर अस्पताल की खामियों पर कड़ी नाराज़गी जताई थी। इसके बाद अब जिला चिकित्सा अधिकारी एस.एन. केसरी ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की कमी तुरंत दूर की जाए। इसके तहत बिजली, पानी, शौचालय और पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के लिए थाना स्तर पर सूचना देकर आवश्यक सूची तैयार करने और कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने डीएमएफ मद से स्त्री रोग विशेषज्ञ (महिला डॉक्टर) की नियुक्ति की व्यवस्था करने को कहा, साथ ही जीवनदीप समिति की बैठक हर तीन माह में अनिवार्य रूप से आयोजित करने पर बल दिया। निरीक्षण में नए पोस्टमार्टम कक्ष (पीएम रूम) को सुचारू रूप से संचालित करने और ब्लड स्टोरेज रूम के संचालन एवं सोनोग्राफी कार्य के लिए रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था करने की बात कही इसके अतिरिक्त आई स्पेशलिस्ट (नेत्र चिकित्सक) की नियुक्ति और रात्रिकालीन सुरक्षा हेतु अस्पताल परिसर में नगर सैनिक की तैनाती की बात भी कही गई।
गौरतलब है कि सभापति माया रूपेश कंवर ने पूर्व निरीक्षण में सिजेरियन डिलीवरी न होने, आपातकालीन विद्युत व्यवस्था की कमी, प्रसव कार्य में मरीजों से वसूली और अस्पताल की लचर व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराज़गी जताई थी। उन्होंने साफ कहा था कि यह अस्पताल गरीब और ग्रामीण जनता के लिए है, यहाँ किसी भी प्रकार की लापरवाही या वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सभापति की चेतावनी के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला चिकित्सा अधिकारी का सक्रिय होना यह दर्शाता है कि अब अस्पताल की सुविधाओं में सुधार की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल निर्देश नहीं, बल्कि ठोस कार्यवाही और समयबद्ध सुधार ज़रूरी है, तभी हालात में बदलाव देखने को मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष अजय जायसवाल उपाध्यक्ष प्रजापति, पार्षद सोना ताम्रकार , भूपेंद्र कुर्रे, ज्ञान सिंह राजपाल, हरीश चावड़ा दीपक शर्मा, तारकेश्वर पटवा उपस्थित रहे







