
नुनेरा. विकास खण्ड पाली अंतर्गत संकुल नुनेरा के पूर्व माध्यमिक शाला रंगोले में मुस्कान से भरा शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री रुपेश कंवर विशिष्ट अतिथि श्री शिव सिंह सरपंच ग्राम पंचायत रंगोले के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं मां सरस्वती की तैल चित्र पर पूजन अर्चना कर आरंभ किया गया कक्षा पहली एवं छठवी के बच्चों के स्वागत अभिनंदन की बेला में प्रसन्नता का भाव स्पष्ट रूप से झलक रहा था पुस्तक के साथ-साथ उन्हें कॉपी पेन पेंसिल भेंट स्वरूप अतिथियों के कर कमलो से प्रदान किया गया माथे में तिलक हाथों में पुष्प गुच्छ मुंह में मिठाई की मिठास से मुस्कान भरा और बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक नित्य ने सब का मन मोह लिया अतिथियों के द्वारा सभी प्रतिभागियों को सप्रेम राशि भेंट कर प्रोत्साहित किया गया एमडीएम समूह के द्वारा बच्चों एवं सभी ग्रामीणों के लिए खीर पुरी की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी सभी उपस्थित सदस्यों ने उत्साह पूर्वक मुस्कान भरा शाला प्रवेश उत्सव का उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया
मुख्य रूप से जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 से श्री मनोज कंवर पूर्व मा, शा,प्रधान पाठक श्री एस, के, गुप्ता, शिक्षक श्री एस, के जायसवाल, श्री सुबन सिंह पैकरा, प्र, पा, श्री विजय तंवर, सचिव श्री सुनील कुर्रे, श्रीमती ज्योति चौहान, श्री सहारे लाल कंवर, पंच श्रीमती सीमा कंवर, श्रीमती संतोषी महंत, श्रीमती पुष्पा चौहान, श्री होरीलाल कंवर, श्री देव सिंह, श्री विजय देवांगन, श्री संत लाल यादव, श्री चरण दास महंत, श्रीमती सावित्री कंवर, श्रीमती सूरज बाई एवं मातृशक्तियों की सहभागिता से शाला प्रवेश उत्सव बच्चों की मुस्कान से आंनद मय रहा






