प्रदेश मितानिन संघ के सह संयोजक राजेश व जिलाध्यक्ष विमला प्रेमलता का किया गया अभिनंदन*
*पाली* छत्तीसगढ़ प्रदेश मितानिन संघ के सह संयोजक राजेश यादव व जिला अध्यक्ष विमल कंवर का पाली पहुंचने पर स्वागत अभिनंदन किया गया.कार्यक्रम का शुभारम्भ माता सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया.
स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में 475 मितानिन, 22 प्रेरक, एक एस पी एस तथा दो ब्लाक समन्वयक ने इनके द्वारा सहसंयोजक श्री यादव व जिलाध्यक्ष विमला कंवर का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था इस मौके पर मितानिन ताली पुष्प गुच्छ साल श्रीफल से भी स्वागत अभिनंदन किया गया.
ब्लाक समन्वयक द्वव द्वारा प्रस्तावना सुनीता कंवर,विजय कश्यप द्वारा प्रस्तावना प्रस्तुत किया गया.प्रेरक रामशरण राठौर द्वारा मितानिन कार्यक्रम का उपलब्धि बतलाया गया.
चैतमा की मितानिन कौशिल्या पटेल ने उनके पति की मृत्यु पश्चात 4 साल हो जाने के बावजूद भी बीमा का राशि नहीं मिलने पर उन्होंने अपनी व्यथा सहसंयोजक को सुनाई इसके बाद स्टेट बैंक जाकर वस्तु स्थिति का जायजा सह संयोजक ने लिया तथा पाली स्टेट बैंक के मैनेजर ने कहा जो भी डॉक्यूमेंट कमी है उसे पूरा करते हुए उनकी राशि शीघ्र दिया जाएगा डाकयुमेंट पूरा करने चैतमा का प्रेरक को जिम्मेदारी दिया गया है.
इसी प्रकार विमला कलिहारी जो की हरदी बाजार क्षेत्र की संकुल प्रभारी है उनके द्वारा बताया गया कि मितानिन अनसूईया के द्वारा जनपद पंचायत चुनाव लड़ने के कारण तीन लोगों द्वारा आपत्ति करने पर मितानिन पद से इस्तीफा दे दी थी उनको पुनः रखने संबंधी चर्चा की गई जिस पर सभी मितानिनो ने एक राय होकर कहा कि यदि एक मितानिन को रखते हैं तो पूर्व में भी जो मितानिन,प्रेरक, ब्लॉक समन्वयक इस्तीफा दे चुके हैं उनको पुनः रखना पड़ेगा इसलिए जितने भी लोग इस्तीफा दे चुके लोगों को नहीं रखेंगे.हालांकि उनको रखना न रखना मितानिन गाइड पर निर्भर करता है.
कलेक्टर जनदर्शन में अनसुईया राठौर ने पत्र में लिखा है अपने अधिकारियो पर विभिन्न आरोप लगाते हुए रिश्वत मांगने का आरोप लगाई है जिसे इनके अधिकारियो ने एक सिरे से ख़ारिज कर किया है. अनसुईया राठौर चुनाव हारने के बाद पुनः मितानिन कार्यक्रम में आना चाहती है.
अनसुईया राठौर चुनाव लड़ने के दौरान या उसके पहले अपने अधिकारीयों पर आरोप क्यों नही लगाई. इस्तीफा देने के बाद पुनः वापसी नही होने पर उलूल जुलूल आरोप प्रत्यारोप लगा रहीं है. जो बहुत ही चिंतनीय.जितना भर्तत्स्ना किया जाएं कम है.लगातारपांच दस मितानिनो को मोहरा बनाकर जनप्रतिनिधि, व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर रहीं है जो अशोभनीय है.
इस अवसर पर पाली ब्लाक के अध्यक्ष उमा यादव, सचिव अरुणा नेटी, कोषाध्यक्ष कांति भोई, गायत्री विश्वकर्मा, कार्यकारणी सदस्य शरद डिक्सेना रामशरण सिंह राठौड़,विमला कलिहारी, उमा यादव, प्रेमलता मानिकपुरी, अरुणा नेटी,कमला मरकाम, बिना चौहान, तरुण जगत, गायत्री विश्वकर्मा, रमेश कांत,धीरिजा कंवर,अर्चना वर्मा, शरद डिक्सेना, उमेश मानिकपुरी, ईश्वर कश्यप,क कांतिभाई,राम मरकाम, कमला पंत, शिव नारायण सिंह राठौड़,प्रीतराम निषाद,रामलाल सलाम, राजेंद्र कश्यप ब्लाक पाली के मितानिनों में
नीलम पटेल, पवन कुमारी, भवानी,रामेश्वरी, शीतला, सुनीता, गुड्डी,सरिताकेवट पिंकी मंजू राठौर, सरिता राठौर, जमुना नेताम,छबिकला, उर्मिला संध्या अहिर, सीमा चौहान, संतोषी डिक्सेना, संजय कुमारी,कलेश्वरी डिक्सेना, रूखमणी प्रजापति, सुनबाई, अंजनी तिवारी,मनशिला पैकरा, अमरावती, शांति मरावी , सविता, अमरीका आदि उपस्थित थे.








