पाली, कोरबा । पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह दिन हमारे लिए केवल उत्सव का नहीं, बल्कि उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और त्याग को याद करने का अवसर है, जिन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया।
विधायक मरकाम ने कहा कि आज हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम देश की एकता, अखंडता और विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, तकनीक और नैतिक मूल्यों को अपनाकर भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में योगदान दें।
उन्होंने स्वतंत्रता दिवस को सामाजिक समरसता, भाईचारा और सद्भाव को मजबूत करने का प्रतीक बताया और सभी नागरिकों को देशहित में एकजुट रहने की अपील की।
अंत में विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह मरकाम ने भी क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की प्रगति और समृद्धि की कामना की।





