कोरबा । जिले अंतर्गत कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल ने ग्राम पंचायत मुढाली में विकास कार्यों का भूमि पूजन कर ग्रामीणों के लिए नए संजीवनी देने का कार्य किया। कुल 27 लाख रुपए की लागत से इन कार्यों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
पी.डी.एस भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन :
विधायक प्रेमचंद पटेल ने बताया कि पी.डी.एस भवन का निर्माण 12.40 लाख रुपए (DMF मद से) की राशि से किया जाएगा। यह भवन ग्रामीणों को सुविधा और सुगमता प्रदान करेगा, जिससे राशन वितरण सुचारू रूप से संभव होगा।
सी.सी. रोड निर्माण –
विश्राम घर से घरम घर तक : विधायक निधि से 5 लाख रुपए की राशि में विश्राम घर से घरम घर तक की सड़क को सीमेंट कॉंक्रीट रोड के रूप में निर्माण किया जाएगा। यह मार्ग क्षेत्रवासियों की आवाजाही में विशेष सहूलियत देगा।
सी.सी. रोड निर्माण – अम्बेडकर चौक से मुक्ति घाम तक :-
अम्बेडकर चौक से मुक्ति घाम तक : DMF मद से 10 लाख रुपए की राशि से अम्बेडकर चौक से मुक्ति घाम तक सी.सी. रोड का निर्माण कार्य संपन्न किया जाएगा, जो क्षेत्र की संपर्कता और विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
विधायक प्रेमचंद पटेल का संदेश : हमारा प्रयास है कि हर विकास कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित हो। क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ना हमारा लक्ष्य है। विकास कार्य रुकेंगे नहीं, और हर क्षेत्र में पक्की सड़क व नाली बनाकर लोगों की समस्या का स्थायी समाधान करेंगे।”
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव, पूर्व युवा आयोग सदस्य रघुराज सिंह उईके, सरपंच रमेश्वर सिंह मरकाम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





