नूनेरा, पाली । ग्राम पंचायत नूनेरा में विकास कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के सम्मानीय विधायक श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, विधायक प्रतिनिधि श्री कुलदीप मरकाम तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मुकेश जायसवाल उपस्थित रहे।
साथ ही ग्राम पंचायत नूनेरा की सरपंच श्रीमती जागृति मुकेश श्रोते, जगत नेताम, गोरेलाल श्रोते, दाऊराम साहू, सुकालू पटेल, नारायण सिंह राजपूत, कादिर हुसैन, सुख सिंह, संत राम श्याम, संतोष मरावी, आशा पोर्ते, गौरी श्याम, मोहन सिंह मरकाम सहित पंचायत के पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
भूमि पूजन किए गए विकास कार्यों में पीडीएस भवन, अटल डिजिटल केंद्र भवन, गोंडपारा में सीसी रोड निर्माण तथा टेढ़िकुआ में मंच निर्माण शामिल हैं। इन कार्यों से क्षेत्र के नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ डिजिटल सुविधा और सामाजिक कार्यक्रमों हेतु बेहतर आधारभूत संरचना उपलब्ध होगी।






