कोरबा। नुनेरा स्थित शाकंभरी मोहल्ला मंच से टेडीकुआ शिव मंदिर तक बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन शुक्रवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष (प्रतिनिधि) श्री मुकेश जायसवाल द्वारा किया गया। इस कार्य के लिए 18 लाख रुपये की स्वीकृति राशि निर्धारित की गई है।
सीसी रोड निर्माण से मोहल्ले के निवासियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी और क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री मनोज कंवर, सरपंच प्रतिनिधि श्री मुकेश श्रोते, संसद प्रतिनिधि श्री कादिर हुसैन, श्री राजेशपुरी गोस्वामी, श्री शंकर मरावी, श्री तुम्पल अहीर, श्री अमरीका प्रसाद पटेल, श्री दिलहरन पटेल सहित बड़ी संख्या में मोहल्ला वासी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण विकास कार्य बताया।





