नुनेरा पाली । ग्रामीणों की लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी टीम ने नुनेरा आमचौक में संचालित जय मां पैथोलैब और कलेक्शन सेंटर पर छापा मार कार्रवाई की। जांच के दौरान टीम को कई गंभीर अनियमितताएं मिलीं, जिनमें प्रमुख रूप से संस्थान का बिना लाइसेंस के संचालन शामिल था।
टीम ने पाया कि केंद्र में न तो आवश्यक पंजीयन था और न ही मान्यता प्राप्त तकनीकी स्टाफ मौजूद था। ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार संस्था द्वारा उपचार और जांच के नाम पर अवैध रूप से पैसों की वसूली की जा रही थी, साथ ही मरीजों को अनावश्यक रूप से बड़े निजी अस्पतालों में कमीशन के लिए रेफर किया जा रहा था।
जब खंड चिकित्सा अधिकारी ने संचालक से लाइसेंस संबंधी दस्तावेज मांगे तो उसने दीपका में संचालित संस्था का लाइसेंस प्रस्तुत किया, जबकि नुनेरा में संचालित इस लैब का कोई वैध लाइसेंस उपलब्ध नहीं था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से जय मां पैथोलैब और कलेक्शन सेंटर को बंद करने के आदेश जारी किए। आगे की जांच और कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अवैध रूप से चल रहे केंद्रों पर रोक लगाना जरूरी है ताकि ग्रामीण जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो सके।








