नुनेरा (पाली)। समस्त ग्रामवासी एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नुनेरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित इस शिविर में उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और कुल 50 यूनिट रक्तदान किया गया।
मारुती प्रबंधन ने भी निभाई सहभागिता
मारुति प्रबंधन के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने भी रक्तदान कर रक्तदान शिविर में अपनी विशेष सहभागिता निभाई, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन समिति ने बताया कि ग्रामवासियों का सहयोग और युवाओं की सक्रिय भागीदारी से हर वर्ष रक्तदान शिविर में नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है।
शिविर में चिकित्सा दल द्वारा रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए इसे समाज सेवा और मानवता के प्रति समर्पण की मिसाल बताया।





