पाली । श्याम बाबा के पूज्य धाम खाटू श्याम को समर्पित श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का पाली नगर में प्रथम बार भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसकी जोर शोर से तैयारियां की जा रही है.
नगर पंचायत के हाई स्कूल के खेल मैदान में 9 नवंबर को रात्रि 7:30 बजे से श्री श्याम भजनों की प्रस्तुति देने कई कलाकार- भजन गायक पाली पहुंचेंगे.इनमे कृष्ण नेहा पांडे, अभिषेक अग्रवाल और राजेश महराज शामिल हैं. भजन के साथ झांकी के भी दर्शन होंगे. प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है. आयोजक समिति श्याम मंडली ने क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी सज्जनों माताओं बहनो से उक्त कार्यक्रम में अधिक अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील करते हुए आमंत्रित किया है.






