पीएम आवास योजना: पात्र परिवारों के लिए जारी है सर्वे, लापरवाह आवास मित्रों पर कलेक्टर ने कसी लगाम
पोड़ी उपरोड़ा, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र लेकिन वंचित परिवारों को योजना का लाभ दिलाने के लिए सर्वेक्षण कार्य ज़ोर-शोर से जारी है। इस संबंध में कलेक्टर अजीत वसंत ने हाल ही में जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के सद्भावना भवन में योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर वसंत ने सख्त रुख अपनाते हुए बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले और कार्यों में लापरवाही बरतने वाले आवास मित्रों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीईओ जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा द्वारा समीक्षा के दौरान छह आवास मित्रों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं। इनमें शामिल हैं:
शत्रुहन सिंह (क्लस्टर आमाटिकरा)
पुरुषोत्तम सिंह (क्लस्टर जामकछार)
सरवन कुमार (क्लस्टर कोडगार)
दिनेश कुमार (क्लस्टर नवापारा)
नीलावती (क्लस्टर पोड़ी खुर्द)
सुलक्षणा (क्लस्टर पिपरिया)
इसके अलावा, मनहरण दास (क्लस्टर मल्दा) को पंच निर्वाचित होने तथा लेखराम अहीर (क्लस्टर चंद्रोटी) को उपसरपंच निर्वाचित होने के कारण उनके आवास मित्र पद से सेवाएं समाप्त कर दी गईं।
योजना के क्रियान्वयन में धीमी प्रगति को देखते हुए 13 अन्य आवास मित्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर ने दोहराया कि योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक समय पर पहुंचे, यह सुनिश्चित करना सभी की ज़िम्मेदारी है।
बताया गया है कि पात्र परिवार आगामी तिथि तक सर्वे में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। जिले में प्रशासनिक स्तर पर यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे।





