पाली, संकुल नुनेरा अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला रंगोले में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 की प्रथम मेगा पालक-शिक्षक बैठक एवं अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों, पालकों एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान पाठक श्री एस.के. गुप्ता ने की। उन्होंने बिंदुवार चर्चा करते हुए बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु विद्यालय और पालकों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने घर एवं विद्यालय में हो रही गतिविधियों की समीक्षा कर कमियों को दूर करने हेतु सामूहिक प्रयास का आह्वान किया, जिससे विद्यार्थियों में स्पष्ट सकारात्मक बदलाव आए।
बैठक में छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई, जिनमें —
निःशुल्क पुस्तक एवं गणवेश वितरण
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना
कन्या प्रोत्साहन योजना
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना
छात्र सुरक्षा बीमा योजना
महतारी दुलार योजना
शामिल थीं।
इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, जवाहर उत्कर्ष योजना, एकलव्य आवासीय विद्यालय, एवं इंस्पायर अवार्ड में विद्यार्थियों की सफलता हेतु संयुक्त जिम्मेदारी निभाने पर सहमति बनी।
बैठक में विद्यालय की स्वच्छता, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, तथा अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा पहली के विद्यार्थियों एवं माताओं ने 9 काउंटर की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर स्मार्ट माता के रूप में श्रीमती छतकुंवर का चयन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 08 के प्रतिनिधि श्री रूपेश कंवर, विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौहान, उपाध्यक्ष श्री सहारे लाल कंवर, प्रधान पाठक श्री एस.के. गुप्ता, शिक्षक श्री एस.के. जयसवाल, श्री सुबन सिंह पैकरा, श्री विजय देवांगन, अतिथि शिक्षक श्रीमती ज्योति मंहत, श्रीमती अन्नू कंवर, एमडीएम समूह से श्री विजय तंवर तथा अनेक पालकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि विद्यालय एवं पालक मिलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।






