कोरबा / पाली: ग्राम पंचायत मुनगाडीह, जनपद पंचायत पाली अंतर्गत आज विभिन्न बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों में उत्साह और उम्मीद की झलक देखने को मिली।
मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डॉ. पवन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष, कोरबा उपस्थित रहे। इस आयोजन की अध्यक्षता श्रीमती माया रूपेश कंवर, सभापति, जिला पंचायत कोरबा ने की।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस शुभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती प्रमिला राजेंद्र कोरम, सरपंच, ग्राम पंचायत मुनगाडीह शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त कई जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया, जिनमें तारकेश्वर पटवा, कामता जायसवाल महामंत्री भाजपा मंडल पाली
प्रियेश जायसवाल (निक्कू) उपसरपंच, ग्राम पंचायत मुनगाडीह, श्री दिलीप जायसवाल सामाजिक कार्यकर्ता, योगेश खुसरो सरपंच, ग्राम पंचायत बक्साही, संतोष कश्यप उपसरपंच, ग्राम पंचायत बक्साही, श्रीमती चन्द्रकिरण डिक्सेना उपसरपंच, ग्राम पंचायत तलापार का नाम शमिल है। इनके अतिरिक्त आशा कौसिये, विकास डिक्सेना, बुधराम धनवार, सेवक डिक्सेना, बालमुकुंद विश्वकर्मा, उर्मिला प्रधान, अमरीका बाई पंच, शिवकुमारी, पंचराम, बसंता बाई, रामखिलान श्रीवस, राजेंद्र कोराम, शुभम महंत सहित अनेक पंचायत सदस्य भी उपस्थित रहें।
ग्रामवासियों की भागीदारी और विकास की आशा
इस समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी उपस्थित रहे और उन्होंने विकास कार्यों के आरंभ पर हर्ष और आभार व्यक्त किया। ग्रामवासियों ने उम्मीद जताई कि यह कार्य गांव की सामाजिक एवं भौतिक उन्नति की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होंगे।
विकास कार्यों की रूपरेखा
भूमिपूजन के माध्यम से जिन विकास कार्यों की शुरुआत हुई, उनमें सड़क निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, सामुदायिक भवन का निर्माण, हैंडपंप स्थापना एवं बिजली व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण जैसे प्रमुख कार्य शामिल हैं। यह आयोजन ग्राम पंचायत मुनगाडीह की प्रगति और जागरूकता का प्रमाण है, जहाँ जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी एक साथ मिलकर विकास को मूर्त रूप देने हेतु संकल्पित हैं।
समापन पर सभी गणमान्य अतिथियों ने ग्रामवासियों से संवाद किया और भविष्य में निरंतर सहयोग व भागीदारी का भरोसा दिलाया। यह कार्यक्रम न केवल विकास का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक एकता और लोक सहभागिता की मिसाल भी बना।







