कोरबा । जिले के ग्राम पंचायत बसीबार में हैजे का प्रकोप फैलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अब तक लगभग 80 लोग बीमार हो चुके हैं। स्थिति को गंभीर देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ही स्वास्थ्य शिविर (कैंप) लगाकर मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, अब तक कई मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है, जबकि करीब 20 गंभीर रोगियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली रेफर किया गया है। बाकी मरीजों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांव में दवाइयों का वितरण, आवश्यक जांच और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही लोगों को उबालकर पानी पीने और खानपान में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
स्थानीय प्रशासन ने भी हालात पर नजर बनाए रखते हुए गांव में एहतियाती उपाय तेज कर दिए हैं, ताकि बीमारी और न फैले।





