*नविन प्राथमिक शाला भवन का किया गया उद्घाटन*
*सभापति माया रुपेश कँवर रही मुख्य अतिथि*
कोरबा.शासकीय प्राथमिक एवम् माध्यमिक विद्यालय सिरकी खुर्द में नवीन प्रा. शाला भवन का उद्घाटन एवम् संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलापंचायत सदस्य श्रीमती माया रूपेश कंवर जी, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य श्री विजय प्रभात कंवर जी, एवम् मंडल अध्यक्ष श्री राजू प्रजापति जी ने की । कार्यक्रम का आयोजन शासकीय विद्यालय प्रांगण में किया गया, जहां शाला प्रबंधन समिति व कार्यालय ग्राम पंचायत सिरकी खुर्द की प्रतिनिधियों द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत और विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाएं की ओर से गुलाल लगाकर पारंपरिक स्वागत किया।
नवप्रवेशी बच्चों का विशेष रूप से गुलाल लगाकर व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया एवं उन्हें गणवेश और पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं।
बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री निषाद सर जी एवं विद्यालय के प्रधान पाठक श्री मरकाम सर जी के संयुक्त निर्देशन में हुआ।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पंचायत सिरकी के समस्त जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठगण व विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें मुख्य रूप से
श्रीमती माया रूपेश कंवर (सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास)एवं
श्री विजय प्रभात कंवर जी (जनपं सदस्य, पाली)
श्री राजू प्रजापति जी(भाजपा मंडल अध्यक्ष, दीपका)
श्रीमती छतबाई सरोटिया जी (सरपंच, ग्राम पंचायत सिरकी खुर्द )
श्रीमती कमलेश्वरी दिव्या (उपसरपंच, सिरकी खुर्द )
श्री अमरीका प्रसाद जी (पूर्व सरपंच प्रतिनिधि,
सिरकी खुर्द)
श्री राज प्रजापति (वार्ड पंच, सिरकी खुर्द)
श्री रामचंद्र जी(वार्ड पंच, सिरकी खुर्द)
श्री भैयाराम जी(वार्ड पंच, सिरकी खुर्द)
श्रीमती सुकलेश कोर्राम (वार्ड पंच, सिरकी खुर्द)
श्री राजेश कुमार (वार्ड पंच, सिरकी खुर्द)
एवम् समस्त पंचगण पंचायत सिरकी खुर्द,
शाला प्रबंधन समिति सदस्यगण, एवं संकुल के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे ।








