*कोरबा/पाली:-* स्वामी आत्मानंद पब्लिक स्कूल पाली में शाला प्रवेशोत्सव घुमधाम से मनाया गया,नव प्रवेशी नन्हे बच्चों को उपस्थिति अतिथियों ने तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर बच्चों को स्वागत किया साथ ही गणवेश एवं किताब वितरण भी किया गया,इस दौरान बच्चों से अतिथियों के स्वागत हेतु स्वागत नृत्य अभी प्रस्तुत किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य है बच्चो को शिक्षित बनाना अति आवश्यक है ताकि शिक्षित समाज राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सके,साथ साथ उपस्थिति शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि माता पिता के बाद गुरु का महत्व सबसे ऊंचा रखा गया है इसलिए गुरुजनों को भी अपने शिष्य बच्चों में शिक्षा के साथ साथ ऐसा संस्कार डाले की बच्चे ताकि शिक्षित समाज का निर्माण करने के साथ साथ संस्कारवान राष्ट का निर्माण कर सके। कार्यक्रम के बाद वृक्षारोपण किया गया और उसकी देख रख और सुरक्षा की जवाबदारी भी दी गई, इस अवसर पर प्रमुख रूप से नपं उपाध्यक्ष लखन लाल प्रजापति,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष विशाल मोटवानी,पार्षद तूफान सिंह राज,पार्षद एवं पीआईसी मेंबर दीप्ति शर्मा, पार्षद सुनील साहू,पत्रकार दीपक शर्मा,खुशबू छाबड़ा,गणेश चावड़ा,विद्यालय प्राचार्य अनिता सिंह,आसिफ अली,रेशमा सुल्ताना,प्रीति सिंह,नंदनी जायसवाल,आकृति चतुर्वेदी,अंशुमाला शर्मा सहित अभिभावकगण उपस्थित थे।







