कोरबा में समाधान शिविर के माध्यम से जनसमस्याओं का निराकरण शुरू
कोरबा, 05 मई 2025। छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत आज कोरबा जिले से हुई। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पाली ब्लॉक के ग्राम मदनपुर में आयोजित समाधान शिविर में शिरकत की और आमजन से सीधे संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि “यह हमारा सौभाग्य है कि तीसरे चरण के पहले दिन ऊर्जाधानी कोरबा आने और आप सभी से मिलने का अवसर मिला है।”
जन संवाद और योजनाओं की समीक्षा एक साथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य आम नागरिकों से सीधे मिलकर उनकी समस्याओं को सुनना और सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानना है। समाधान शिविर में मुख्यमंत्री ने आवेदन पेटी में डाले गए आवेदनों की स्थिति की जानकारी ली और निराकरण की दिशा में तत्परता जताई। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी समस्याएं अवश्य बताएं, सरकार सेवा में तत्पर है।
मोदी की गारंटी पर खरा उतर रही है सरकार: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डेढ़ साल के कार्यकाल में उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा किया है। प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति, किसानों को ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, दो साल का बकाया बोनस, और 70 लाख से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है।
अब गाँवों में ही मिलेंगी बैंक जैसी सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने अटल डिजिटल सेवा केंद्र की शुरुआत की जानकारी देते हुए कहा कि अब ग्रामीणों को बैंक के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। 24 अप्रैल से शुरू इस योजना के अंतर्गत अभी तक 1460 पंचायतें जुड़ चुकी हैं, जहाँ जाति, निवास प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज भी मिल सकेंगे।
नामांतरण की प्रक्रिया हुई आसान और पारदर्शी
मुख्यमंत्री ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री के साथ अब नामांतरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। यह प्रक्रिया अब एक घंटे से कम समय में पूरी हो सकेगी, जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।
हर पात्र को मिलेगा पीएम आवास
श्री साय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता की शर्तों को सरल किया गया है। अब पाँच एकड़ असिंचित या ढाई एकड़ सिंचित भूमि वाले, दोपहिया वाहन रखने वाले और ₹15,000 मासिक आय वाले भी इसके दायरे में आएंगे।
कोरबा को मिलेगी बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भरपूर सहायता दी है। कोरबा से पेन्ड्रा और धरमजयगढ़ रेललाइन जैसे कार्य क्षेत्र को विकास की ओर ले जाएंगे।
औचक निरीक्षण मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता दर्शाता है: मंत्री देवांगन
समाधान शिविर में उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सौभाग्य है कि तीसरे चरण के पहले दिन वे कोरबा पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह सरकार जनसेवा को ही सर्वोपरि मानती है।
1.78 लाख से अधिक आवेदन, अधिकांश का हुआ निराकरण
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 1,78,418 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें ग्राम मदनपुर क्लस्टर से 3769 आवेदन आए। इनमें से 29 शिकायतों सहित सभी का निराकरण किया जा चुका है। एसडीएम सीमा पात्रे ने शिकायतों का वाचन किया।
योजनाओं ने बदली ग्रामीणों की जिंदगी
समाधान शिविर में कई हितग्राहियों ने योजनाओं से आए बदलाव को साझा किया। पीएम आवास योजना की लाभार्थी श्रीमती राजनंदिनी डोंगरे ने बताया कि अब उन्हें पक्के मकान में रहने का सौभाग्य मिला है। महतारी वंदन योजना की लाभार्थी श्रीमती रमाबाई पैकरा ने कहा कि मिली राशि से उन्होंने अपनी बेटियों के नाम सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश किया। किसान कन्हैया लाल ने बताया कि उनकी जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन हो गया है और उन्हें प्रमाणपत्र भी मिल गया।







