कोरबा.जल संसाधन विभाग अंतर्गत जिला कोरबा के जनपद पंचायत पाली के ग्राम धौराभाठा के आश्रित ग्राम तेंदू भाटा नाला पर किसानों की क़ृषि कार्यों की उपयोग हेतु सिंचाई के लिए जिला पंचायत कोरबा के स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के सभापति माया रूपेश कँवर द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 के ग्राम धौरा भाठा के आश्रित ग्राम तेंदू भाठा में एनीकट निर्माण हेतु मांग की गई थी जिसे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जल संसाधन विभाग के तहत मंजूरी देते हुए 2 करोड़ 79 लाख 16 हजार की राशि से होने वाले निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है
उक्त क्षेत्र के किसानों की लंबे समय से मांग थी कि उक्त नाले में एनीकट का निर्माण हो बहु प्रतीक्षित मांग को प्रमुखता से लेकर सभापति माया कंवर जी ने अपनी मांग रखी थी
जैसे छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी
एनीकट बनने से क्षेत्र के किसानों को बरसात के बाद भी अन्य फसलों की सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध रहेगी





