प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू से श्रीनगर को जोड़ने वाली रेल लाइन और वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया। इस मौके पर 46,000 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत भी हुई। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए मोदी की सराहना की।
जून 06, जम्मू-कश्मीर:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू से श्रीनगर को जोड़ने वाली रेलवे लाइन का उद्घाटन किया। इसी के साथ उन्होंने कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।
इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस रेल का ख्वाब अंग्रेजो ने भी देखा लेकिन वह पूरा कर नहीं पाए। लेकिन आज जो अंग्रेज पूरा नहीं कर पाए वह मोदी जी के से हाथों पूरा हुआ और जम्मू कश्मीर की वादी को बाकी मुल्क के साथ जोड़ दिया गया। इस प्रोजेक्ट से जम्मू कश्मीर को भरपूर फायदा होगा, इससे टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय निवासियों को फायदा होगा।
इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस रेल का ख्वाब अंग्रेजो ने भी देखा लेकिन वह पूरा कर नहीं पाए। लेकिन आज जो अंग्रेज पूरा नहीं कर पाए वह मोदी जी के से हाथों पूरा हुआ और जम्मू कश्मीर की वादी को बाकी मुल्क के साथ जोड़ दिया गया। इस प्रोजेक्ट से जम्मू कश्मीर को भरपूर फायदा होगा, इससे टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय निवासियों को फायदा होगा।







