पाली (कोरबा)। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना पाली अंतर्गत महतारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महतारी मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में कुल 118 महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, बीपी, एचबी जाँच एवं विभिन्न परीक्षण तथा निःशुल्क दवाओं का लाभ प्रदान किया गया।
इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम हुए। महतारी वंदन योजना की हितग्राहियो के द्वारा योजना से उनके जीवन में आ रहे बदलाव को बताया गया इस दौरान पोरा तिहार उत्सव, शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं महिलाओं के कानूनी अधिकारों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए।
कार्यक्रम में कुं. सोआ मंसूर, व्यवहार न्यायाधीश पाली, श्रीमती माया रूपेश कंवर, सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत कोरबा, परियोजना अधिकारी अन्वेष दीवान , अधिवक्ता नवीन सिंह , रीमा वर्मा , अनिल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कैंप में कुल 118 महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, विभिन्न परीक्षण तथा दवाओं का लाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभापति एवं पूर्व पार्षद सावित्री श्रीवास द्वारा भी स्वास्थ्य जाँच कराकर सभी हितग्राहियो को नियमित स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, पोरा तिहार उत्सव, शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं महिलाओं के कानूनी अधिकारों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
अतिथियों ने महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सशक्तिकरण पर बल देते हुए इस तरह के आयोजनों को समाजहित में अत्यंत उपयोगी बताया। इस अवसर पर परियोजना पाली के पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्ताये उपस्थित रहे








