कोरबा । ग्राम पंचायत बसीबार में हैजा फैलने के बाद हालात का जायजा लेने पहुंचे जिला स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास सभापति माया रूपेश कँवर ने बुधवार को पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मरीजों को फल वितरित किए, दवाइयों के स्टॉक की जांच की और ड्यूटी में लगे चिकित्सकों को हर संभव इलाज और त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
अभी तक लगभग 100 पीड़ित लोगों का उपचार किया जा चुका है , वही लगभग 50 पीड़ितों को पाली रेफर किया गया है तथा वर्तमान में 20 के करीब पीड़ित शिविर में भर्ती है
दौरे के समय जनपद पंचायत पाली सदस्य मनोज कँवर, ग्राम सरपंच कंचन बाई कँवर , संजय चौहान, तारकेश्वर पटवा महामंत्री (भाजपा मंडल पाली) , रुपेश कँवर उपाध्यक्ष (भाजपा मंडल पाली), और उपसरपंच देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे।
उपचार एवं राहत कार्यों में जिन सामग्रियों की कमी थी, उन्हें पूरा करने के लिए सभापति की मांग पर मारुति क्लीन कोल एंड पावर लिमिटेड, बाँधखार प्रबंधन आगे आया। कंपनी ने गांव में पेयजल आपूर्ति, मरीजों के लिए गद्दे, सेनेटाइज़र और आपात स्थिति में जनरेटर उपलब्ध कराया है। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर एम्बुलेंस सुविधा देने का भरोसा भी जताया है।
वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप लगाकर लगातार मरीजों का उपचार कर रही है और हालात पर नजर बनाए हुए है।







