कोरबा/पाली । विखं. पाली के ग्राम केराझरिया में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के प्रवचन के दौरान कथा वाचिका पूज्या दीदी हेमलता शर्मा ने भक्तों को गीता ज्ञान दिया और कहा कि ये कथा अमरता और नश्वरता का बोध कराती है। श्रीमद्भागवत कथा केवल एक पौराणिक संवाद नहीं बल्कि मोक्ष की दिशा में मार्ग दर्शक है। ग्राम केराझरिया डिक्सेना निवास में स्वर्गीय सुनील कुमार डिक्सेना एवं पितरों के मोक्षार्थ चल रहे श्रीमद भागवत सप्ताह कथा में प्रवचन करते हुए भगवताचार्य पूज्या हेमलता शर्मा ने श्रध्दालुओं से कही कि अमर कथा आत्मा की अमरता और जीवन की नश्वरता का बोध कराती है। उन्होंने श्रीमद्भागवत को सभी शास्त्रों का सार बताते हुए कहा कि यह ग्रंथ भक्ति, आत्मज्ञान और मोक्ष की ओर ले जाने वाली अद्भुत कृति है। उन्होंने जीवन मूल्यों से जुड़ी शिक्षाओं, भक्ति के मार्ग पर चलकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। कथा के दौरान बामन अवतार,श्री कृष्ण जन्मोत्सव,गोवर्धन लीला,महारास,रूक्मणी विवाह,सुदामा चरित्र पर मन मोहन झांकी भी निकाली गई। कथा विश्राम 17 सितंबर को गीता पाठ,तुलसी वर्षा,हवन सहस्त्रधारा, ब्राम्हण भोज एवं भंडारा के साथ होगी।






