कोरबा, जगदलपुर । 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नुनेरा की प्रतिभाशाली छात्रा पूनम राज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता 21 से 24 सितंबर तक जगदलपुर में आयोजित हुई, जिसमें पूनम ने एथलेटिक्स के भाला फेंक विधा में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले और अपने विद्यालय सेजेस नुनेरा का नाम गौरवान्वित किया।
पूनम की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। प्राचार्य श्री आर.पी. लहरे, खेल शिक्षक डॉ. पुष्पराज सिंह सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई दी और आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस सफलता ने एक बार फिर यह साबित किया है कि ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं भी अवसर मिलने पर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सक्षम हैं।





