
अंजनी कुमार साहू सीपत
बिलासपुर : सीपत के विरानी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में दशहरे के पूर्व नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा श्रीराम सीता बनकर की आकर्षक वेशभूषाओं में सज धजकर झांकी निकाली गई l स्कूल के प्रांगण में रावण का प्रतीकात्मक पुतला बनाकर उसका दहन किया गया l स्कूल के प्राचार्या श्रीमती तारा गिरी ने श्रीराम सीता जी और त्रिलोक नरेश रावण की विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l

रावण दहन के पहले बच्चों ने जय श्रीराम हर हर महादेव के जयकारे लगाए l बच्चों की आकर्षक वेशभूषा देखते ही नहीं बनती थी l इस अवसर पर स्कूल में शाला परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही l







