
हरदीबाजार।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी जा रही महंगी बिजली और दोगुने बिजली बिलों के विरोध में आज हरदी बाज़ार में यूथ कांग्रेस द्वारा ईशहाक़ ख़ान के नेतृत्व में ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया।यह रैली कॉलेज चौक से शुरू होकर बस स्टेशन हरदी बाज़ार तक निकाली गई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी कर सरकार के निर्णय का विरोध किया।प्रदर्शन के दौरान दुकानों व आम नागरिकों के पास जाकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया और महंगी बिजली व दोगुने बिलों के विरोध में समर्थन जुटाया गया।

यूथ कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता व समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।जिनमें हर्सेन दास महंत,दिलीप राठौर बलेंद सिंह, अफ़ज़ल ख़ान, तरकेश्वर, भारत मिश्रा, तारेश राठौर, मयंक राठौर, नितेश राठौर,संतोष पोर्टे, लक्ष्मी बंजार, शुभम शुक्ला, सोनू नामदेव, लकी राठौर, निखिल राठौर एवम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे
यूथ कांग्रेस ने कहा कि यदि सरकार ने बिजली दरें और बिल वापस नहीं लिए तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।





