
बिलासपुर – बुराई पर अच्छाई की जीत का दशहरा विजयदशमी महापर्व हिंदुस्तानी सेवा समाज द्वारा आयोजित रामलीला एवं दशहरा उत्सव की यह 75 वा वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया है। इस वर्ष 65 फीट ऊंची रावण दहन के साथ मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले भी जलाए गए रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के फुटबॉल मैदान में शाम 6:00 विजयदशमी मनाया गया इसके साथ ही डेढ़ घंटे की रंग बिरंगी बेहतरीन आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन किया गया एवं जीवंत रामलीला का मंचन भी किया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर विधायक माननीय अमर अग्रवाल उपस्थित सैकड़ो की तादाद में उपस्थित जन समूह को संबोधित कर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावण दहन किया, विशेष अतिथि के रूप में महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तरुण प्रकाश, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल, हरीश केडिया एवं मुकेश अग्रवाल अतिथि में सम्मिलित हुए।

75 वा दशहरा उत्सव कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया आयोजन मंडल में सर्वश्री अध्यक्ष एच एस भदोरिया, कार्यकारी अध्यक्ष एस के मालेवार, उपाध्यक्ष यू एस पाण्डेय, सचिव आर के मिश्रा, महासचिव सी नवीन कुमार, सहसचिव कमलेश सिंह, पीके नगाइच, संगठन सचिव पी के अवस्थी, एस एन सिंह, कोषाध्यक्ष वी के तिवारी,

सह कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र, मुख्य कार्यकारिणी सदस्य एम के झा, के एन पाण्डेय, राजवीर सिंह, आर एन पस्तोर, हर्षवर्धन प्रसाद, स्वरूप हलदर, वी के सिंह, बी के सिंह, बी के चतुर्वेदी, रामाशीष द्विवेदी, संतोष पांडेय, अभिराम, संजय श्रीवास्तव आदि अनेक सहयोगिगण दशहरा उत्सव में अपना महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।





