नुनेरा (पाली) । श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह के अंतर्गत चल रही कथा में व्यासपीठ से प्रवचन देते हुए कथा व्यास श्री देवकृष्ण शास्त्री जी महाराज ने गौ रक्षक ठाकुर राम सिंह के कार्यों का समर्थन करते हुए कहा कि धर्म, संस्कृति और गौ माता की रक्षा आज के युग की परम आवश्यकता है।
शास्त्री जी ने कथा के दौरान एक प्रसंग में ठाकुर राम सिंह द्वारा धर्मांतरण रोकने एवं गौ सेवा के लिए किए जा रहे निःस्वार्थ कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जो लोग समाज में अधर्म और कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठाते हैं, वे वास्तव में धर्म योद्धा हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे धर्मरक्षकों के विरुद्ध झूठे आरोप लगाकर की जा रही कार्यवाहियों का समाज को एकजुट होकर विरोध करना चाहिए। कथा व्यास ने श्रोताओं से आवाहन किया कि वे ऐसे धर्मनिष्ठ और राष्ट्रभक्त व्यक्तित्वों के समर्थन में जागरूकता फैलाएं और सच्चाई को समाज के सामने लाएं।
देवकृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि कथा का उद्देश्य केवल आध्यात्मिक ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि समाज में व्याप्त बुराइयों को उजागर कर जनमानस को धर्म और सत्य की दिशा में प्रेरित करना भी है।
कथा पंडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे जिन्होंने व्यासपीठ से दिए गए इस संदेश का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।





