
कोरबा। ग्राम पंचायत रेंकी में महिला वार्ड क्रमांक 6 की पंच के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता गनपति बाई पति जय सिंह गोड़ निवासी ग्राम पंचायत रेंकी ने हरदीबाजार थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिवार के साथ ग्राम पंचायत रेंकी में रहती है और घरेलू कार्य करती है। घटना 7 नवम्बर 2025 की सुबह करीब 8:30 बजे सरपंच तीजराम गोड़, उपसरपंच का बड़ा भाई हरनारायण यादव, रामविलास यादव एवं अमित पटेल द्वारा घर के अंदर आकर मुझे तथा मेरे पति को अश्लील गाली गलौज जान से मारने की धमकी दी। उसी दौरान सरपंच तीजराम गोड़, हरनारायण यादव, रामविलास यादव,अमित पटेल गुण्डा गर्दी करने लगा। घटना की जानकारी उसने तत्काल अपने परिजनों को दी और बाद में थाना हरदीबाजार में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने मांग की है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। पुलिस ने मामले में जांच प्रारंभ कर दी है।





