ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच कार्यक्रम के तहत BJP सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल फ्रांस, इटली, डेनमार्क, यूके की यात्रा के समापन के बाद अब बर्लिन पहुंच गया है।
जून 6, नई दिल्ली:
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत के रुख को दुनिया के सामने रखने के लिए ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच कार्यक्रम के तहत बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल फ्रांस, इटली, डेनमार्क, यूके की यात्रा के समापन के बाद अब बर्लिन पहुंच गया है।
जर्मनी में भारत के राजदूत अजीत गुप्ते ने 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का जर्मनी का दौरा आतंकवाद के खिलाफ भारत के एकजुट और दृढ़ रुख को व्यक्त करेगा।


प्रतिनिधिमंडल में कुल 9 सदस्य
इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में डी पुरंदेश्वरी, प्रियंका चतुर्वेदी, गुलाम अली खटाना, अमर सिंह, समिक भट्टाचार्य, एम थंबीदुरई और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एमजे अकबर तथा राजदूत पंकज सरन शामिल हैं। ये नेता सामुदायिक समूहों, थिंक टैंक और सांसदों से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। भारत की इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।
फोटो- बर्लिन में भारत का प्रतिनिधिमंडल
सोर्स- एक्स (India in Germany)







