नुनेरा (पाली) । तकनीकी नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, नुनेरा (ब्लॉक पाली, जिला कोरबा) में तीन दिवसीय अटल टिंकरिंग ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन 4 से 6 अगस्त 2025 तक किया गया।
इस कार्यशाला में उच्चतर माध्यमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन 4 अगस्त को किया गया, जहां प्रथम दिवस पर विद्यार्थियों को एटीएल लैब की अवधारणा, उद्देश्य और तकनीकी नवाचार के महत्व से अवगत कराया गया। विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी से संबंधित कई प्रयोगों का प्रदर्शन भी किया गया, जिससे छात्रों को नए आयामों की समझ मिली।
द्वितीय दिवस पर प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को Arduino Uno, विभिन्न सेंसर तथा उनकी कोडिंग की प्रक्रिया सिखाई गई। साथ ही, 3D प्रिंटर के उपयोग और प्रोग्रामिंग के माध्यम से अपने विचारों को मूर्त रूप देने की विधि भी समझाई गई।
तृतीय दिवस में छात्रों का उत्साह चरम पर था। उन्होंने सीखी गई तकनीकों का उपयोग करते हुए प्रोजेक्ट तैयार किए और उन्हें शिक्षकों एवं सहपाठियों के समक्ष प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उनकी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता स्पष्ट रूप से झलक रही थी।
कार्यशाला के सफल संचालन में अटल टिंकरिंग प्रभारी श्रीमती विनीता सोनी एवं श्री विकास मरकाम का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.पी. लहरे ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। साथ ही, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक श्री जायसवाल और श्री कौशिक ने भी सहयोग प्रदान किया।
यह तीन दिवसीय कार्यशाला छात्रों में तकनीकी नवाचार के प्रति रुचि जगाने और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।





