बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा कि अफवाह और झूठे आरोप न केवल मनोबल गिराने वाले हैं, बल्कि पूरी तरह से अनैतिक और कानून के विरुद्ध भी हैं।
जून 7 । बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा कि सुरक्षा बल बस्तर में शांति और सुरक्षा के अपने दायित्वों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की तरफ से की जा रही वैध कार्रवाई को लेकर अफवाह फैलाने और झूठे आरोप लगाने के प्रयास हो रहे हैं।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल मनोबल गिराने वाले हैं, बल्कि पूरी तरह से अनैतिक और कानून के विरुद्ध भी हैं। साथ ही ये सच्चाई से भी कोसों दूर हैं। सुरक्षा बलों की सभी कार्रवाई संविधान, कानून और संचालन की निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुरूप ही होती हैं।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार के झूठे प्रचार या मनगढ़ंत आरोपों से भ्रमित और गुमराह न हों। बता दें कि बीते कुछ दिनों के दौरान नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में कई बड़े नक्सलियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है।
माननीय श्री न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा, मुख्य न्यायाधीश, छत्तीसगढ उच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया
रायपुर । राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रदर्शन एवं मूल्यांकन पर द्वितीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन 18 दिसम्बर, 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में अत्यंत गरिमामय…





