
कोरबा – भारतीय जनता पार्टी मंडल भिलाई बाजार के प्राचीन दुर्गा मंदिर प्रांगण आदर्श ग्राम छिंद्पुर में मंडल के द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम प्रभारी वह व मुख्य वक्ता चुलेश्वर राठौर जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा कोरबा कार्यक्रम के अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार राठौर ने किया ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता चुलेश्वर राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत आयोजित मंडल कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संघ सहभागिता रहे।

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में प्रदेश के सभी मंडलों में व्यापक स्तर पर विविध सेवाभावी कार्यक्रम संचालित किये जाएंगे। इस अभियान का मूल उद्देश्य, समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सेवा संवेदनशील स्पर्श पहुंचाना।जो हमारे कार्यकर्ताओं को इसी भावधारा को आत्मसात कर, तन-मन से सेवा पखवाड़ा में समर्पित भाव से जुटना होगा।

राठौर ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन, विचारशीलता और आत्मीयता का सशक्त आधार बने।
इस अवसर पर प्रताप सिंह कंवर महामंत्री सेवा पखवाड़ा प्रभारी अशोक राजवाड़े, सहप्रभारी सचिन राठौर, श्याम सिंह लोकेश साहू आर.एस.एस.हेमंत तिवारी मणिशंकर पाटले रथलाल पाटले राजेंद्र राजपूत

हुलेश राठौर ललितमोहन राजवाड़े मनहरण राठौर शंकरलाल यादव कृष्णानंद राठौर छत्रपाल सिंह राठौर कृपासिंधु राजवाड़े दीपक कुमार यादव गंगाराम श्रीवास शैलेंद्र सिंह राठौर गेंदराम राजवाडे मानाराम बियार विजय कुमार राठौर लक्ष्मीनारायण बियार तेरश श्रीवास विजय राठौर कृष्ण कुमार पोर्ते तेरश यादव संतलाल यादव भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।





