लखनऊ स्थित एक होटल में रविवार को क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई का समारोह हुआ। इस मौके पर सपा के बड़े नेता शामिल हुए और दोनों को बधाई दी। रिंकू और प्रिया की शादी 18 नवंबर को होगी।
जून 08, लखनऊ
: लखनऊ स्थित एक होटल में रविवार को भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस खुशी के मौके पर कई दिग्गजों ने सगाई की बधाई दी।
सगाई समारोह के दौरान रिंकू और प्रिया की तस्वीरें सामने आईं, जिसमें प्रिया सुंदर लहंगे में और रिंकू सफेद शेरवानी में नजर आए। अंगूठी पहनाने के दौरान प्रिया भावुक हो गईं और फफक-फफक कर रो पड़ीं, जिसे रिंकू ने संभाला। दोनों की जोड़ी को हर ओर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। इस जोड़ी की शादी 18 नवंबर को होने वाली है।
प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी में तूफानी सरोज और मुन्नी देवी के घर हुआ था। 2024 के लोकसभा चुनाव में वह जौनपुर के मछलीशहर क्षेत्र से सांसद चुनी गईं। सांसद बनने के साथ ही वह उन 7 युवा सांसदों में से एक बनीं, जिनकी उम्र 25 वर्ष थी।
प्रिया ने मछलीशहर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बीपी सरोज को 35,850 मतों से हराया। राजनीति के साथ-साथ वह एक पेशेवर अधिवक्ता भी हैं और उन्होंने गौतमबुद्धनगर स्थित एक विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई की है।
वहीं रिंकू सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई। वह लंबे समय तक केकेआर से जुड़े रहे और आईपीएल में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर राष्ट्रीय टीम में शामिल हुए। अब वह भारतीय टीम के फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं।
रिंकू ने अब तक 2 वनडे मैचों में 27.50 की औसत से 55 रन बनाए हैं। वहीं, टी20 क्रिकेट में उन्होंने 33 मैचों की 22 पारियों में 546 रन बनाए हैं, जिनमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 69 रन रहा है।






