
बिलासपुर – गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ऑल इंडिया कांग्रेस सोशल ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ रेलवे अंडरग्राउंड ब्रिज के पास साफ सफाई का कार्य किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से सुन्नी हनीफी मस्जिद के सदर इमरान अहमद फाजिल अहमद कुरैशी एवं सय्यद अजहर उर्फ बिट्टू भाई रोशन लाल पटले शादाब खान वार्ड नंबर 46 के गणमान्य नागरिक अपनी उपस्थिति दर्ज कर साफ सफाई में हाथ बटाया।

इस अवसर पर मस्जिद के इमाम ने कहा साफ सफाई करना आधा ईमान है हम सभी को साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए हम स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। सैयद मकसूद अली अध्यक्ष ऑल इंडिया सोशल कांग्रेस आर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ ने गांधी जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर अपने विचारों को रखा और कहा संघर्ष के इस दौर में हम सब एक साथ हैं सफाई व्यवस्था हमारी स्वयं की जिम्मेदारी होती है अपने मन विचारों में स्वच्छ भारत अभियान का स्लोगन हमेशा याद करते हुए अपनी घर सड़क नाली पर हर इंसान अगर ध्यान देगा तो भारत स्वच्छ और सुंदर दिखेगा एवं हमेशा रहेगा।





